धर्मशाला: जिला नूरपुर पुलिस ने खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए दो जगह बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस दौरान एक पोकलेन, दो जेसीबी, आठ ट्रैक्टर तथा एक टिप्पर को जब्त किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है. अवैध खनन का यह खेल दिन दिहाड़े चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
पहले मामले में पुलिस थाना फतेहपुर के तहत मंड में अवैध खनन में जुटी एक पोकलेन मशीन को जब्त किया है जिसमें एक लाख जुर्माना भी किया गया. इसी तरह दूसरे मामले में पुलिस थाना डमटाल के तहत अवैध खनन के मामले में 11 चालान किए गए जिनमें आठ टैªक्टर, दो जेसीबी और एक टिप्पर को जब्त किया गया है.
एसपी जिला पुलिस नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस थाना इंदौरा के तहत खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था जिसमें बड़ी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा था. बुधवार को दिन दिहाड़े डमटाल और फतेहपुर पुलिस थाना के तहत अवैध खनन करते हुए एक पोकलेन, आठ टैªक्टर, दो जेसीबी और एक टिप्पर को जब्त किया गया है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन सभी को जब्त कर माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन को लेकर पुलिस पूरी तरह से सर्तक है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें जुर्माना भी लगाया जाता है.
पुलिस जिला नूरपुर ने नए साल में अब तक अवैध खनन के तीन मामलों में सात लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है. एसपी ने बताया कि इस दौरान 17 वाहनों को जब्त किया गया है. इसके अलावा अब तक 100 चालान भी किए गए हैं जिसकी एवज में सात लाख, एक हजार, 150 रूपए बतौर जुर्माना वसूला गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार