मंडी: मंडी के प्रसिद्ध चित्रकार प्रवीण रावत कोरे कैन्वास पर रंगों की चित्रकारी बनाने में माहिर हैं. वहीं पर इनके द्वारा विभिन्न पर्यटन स्थलों पर वॉल पेंटिंगस बनाई गई है. पहाड़ी एवं मंडी कलम के इस चित्रकार द्वारा बनाए गए चित्र राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सराहे जाते रहे हैं. अभी हाल ही में प्रवीण और उसके साथियों ने शिमला के जाखू स्थित हनुमान मंदिर के साथ एशिया की सबसे ऊंचाई मे लगी नवनिर्मित स्वचालित सीढ़ियां एक्सेलेटर को अपनी चित्रकला से सजाया गया. जिसमें उनके साथ शिमला के आदित्य सिंह ठाकुर, सिरमौर के मनजीत चौहान, प्राण चौहान और पारूल कंवर अपनी चित्रकला से सजाया है.
प्रवीण रावत ने बताया कि उनकी टीम ने करीब 17 दिनों में बीस फुट लंबी और पांच फुट ऊंची सात पेंटिंग तैयार की है. जिसमें दो कैन्वास और पांच दीवार पेंटिंग है. जिसमें हनुमान जी और रामायण की चित्रकारी बनाई गई है. यह एक्सेलेटर जाखू स्थित हनुमान मंदिर गेट से लेकर हनुमान जी के मंदिर परिसर में स्थित मूर्ति तक लोगों को पहुंचाएगा. इस दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को रामायण के चरित्रों के दर्शन होंगे. उन्होंने बताया कि इस एक्सेलेटर का निर्माण रोपवे एंड ट्रांसपोर्ट डिवेल्पमेंट कारपोरेशन लिमिटेड हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार