शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं हैं. विधानसभा के बजट सत्र में एक घंटा पाँच मिनट के राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार अपनी एक भी उपलब्धि नहीं बता पाई है. आज तक के इतिहास में हिमाचल ने ऐसी सरकार नहीं हुई है, जिसने प्रदेश को विकास की उल्टी दिशा में ले जाने का काम किया हो.
जयराम ठाकुर ने बुधवार (14 फरवरी) को कहा कि आज जहां पर जाओ हर जगह लोग सड़कों पर बैठे हैं और सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. यह हाल विधान सभा से लेकर सचिवालय, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं आवास, जिला तहसील और ब्लॉक मुख्यालय पर लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर खड़े हैं. एक साल में ऐसी स्थित में सरकार आ गई है. कांग्रेस द्वारा दी गई झूठी गारण्टियां ही कांग्रेस सरकार के सच में सत्ता से बाहर जाने की गारंटी हैं.
उन्होंने कहा कि यह सरकार कहती थी हर जगह से वह रेवेन्यू जनरेट करेंगी लेकिन हर विभाग और संस्था का भट्ठा बिठा दिया. हर विभाग में घटा कहीं पर कोई काम नहीं. विकास के सारे काम ठप पड़े हैं. बस सरकार हर महीनें कर्ज पर ले रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन यह सरकार भर्तियां रोक कर बैठी हुई है. नौकरियां देने वाले कर्मचारी चयन आयोग को बंद कर दिया है. सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि सभी भर्तियों को कैंसिल कर दिया जाए. कांग्रेस सरकार की यह असलियत हैं. एक लाख नौकरी का वादा करके एक भी नौकरी न देना यह बताता है कि सरकार न प्रदेश के विकास लिए गंभीर हैं न युवाओं के भविष्य के लिए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार