नाहन: भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड एवं पशु पालन विभाग सिरमौर के संयुक्त तत्ववधान में राजकीय महाविद्यालय नाहन व अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में “जीव जंतु कल्याण दिवस” का आयोजन किया गया.
पशु पालन विभाग के उप-निदेशक डॉ. नवीन कुमार सिंह नेबतायाकिइस उपलक्ष्य पर पशु कल्याण मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने हेतु महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन राइटिंग व् चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि राजकीय महा विद्यालय नाहन में “जीव जंतु कल्याण क्लब” का गठन भी किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार