शिमला: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में मंगलवार (12 फरवरी) को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने साडा के कार्य क्षेत्र एवं विभिन्न नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की.
उन्होंने कहा कि साडा के अंतर्गत जिला में शोघी (आमोद), कुफरी, घनाहट्टी एवं दुर्गापुर तक का क्षेत्र आता है . बैठक में साडा के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने कार्यों में उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया ताकि शिमला शहर से सटे इस क्षेत्र का बेहतर विकास सुनिश्चित हो सके.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार