शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में स्थित इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्या स्टोक्स का कुशलक्षेम जाना. मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. विद्या स्टोक्स वहां स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं.
इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट और कांग्रेस नेता सतपाल रायजादा भी मुख्यमंत्री के साथ थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार