धर्मशाला: आयुष, युवा सेवायें एवं खेल तथा कानून मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए किसानों के हित में हिम उन्नति योजना आरम्भ की गई है. इस योजना में किसानों के उत्पादों के लिये दूध, सब्जियों-फलों और अन्य नगदी फसलों के कलस्टर बनाए जाएंगे. गोमा सोमवार को जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत करनघट्ट में आतमा परियोजना के माध्यम से आयोजित किसान गोष्ठी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हिमाचल कृषि अभियांत्रिकी उप-मिशन के अंतर्गत ट्रैक्टर, पावर वीडर या पावर टिल्लर जैसे कृषि उपकरणों पर महिला किसानों को 50 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कहा कि प्रदेश के करीब पौने दो लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती अपनाई है और 24 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि पर किसान-बागवान इस विधि से कृषि-बागवानी का कार्य कर रहे है.
गोमा ने कहा कि प्रदेश अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी योजनाओं की जानकारी गोष्ठियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने के लिये पंचायत स्तर तक ऐसे शिविरों का आयोजन करें.
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल जयसिंहपुर को सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जायेगा, ताकि लोगों को यहां अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सकें. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों तैनात करने के अतिरिक्त 20 लाख की आधुनिक एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाई गई है और आने वाले समय में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी.
मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जयसिंहपुर विधान सभा का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि उस समय करनघट्ट के लिये मुख्यमंत्री से 10 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक अस्पताल की घोषणा करवाई जायेगी.
उन्होंने आयुर्वेद औषधालय करनघट्ट के भवन निर्माण के लिये पहली किस्त के रूप में 25 लाख, सीनियर सेकंडरी स्कूल में चार कमरों, जय दुर्गा महिला मंडल के भवन के लिये अढाई लाख, सामुदायिक भवन के लिये तीन लाख, मैदान निर्माण के लिये पांच लाख, मंदिर के लिये डेढ़ लाख तथा हैंडपंप को विद्युतीकृत करने की घोषणा की. उन्होंने पंचायत की सभी मांगो को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया.
इससे पहले सहायक निदेशक आतमा परियोजना डॉ दिनेश राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और जिला में कृषि विभाग तथा आतमा परियोजना के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार