शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज एक बार फिर बदलने वाले हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 17 से 20 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यम व मैदानी इलाकों मेंबारिश होगी. इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
प्रदेश में सप्ताह भर से मौसम साफ बना हुआ है. इससे ठंड का असर कम हुआ है और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी शिमला में सोमवार को हल्के बादल छाए रहे. राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में भी मौसम खराब रहा, लेकिन बर्फ़बारी होने की सूचना नहीं है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 17 फरवरी से हिमाचल प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा. विक्षोभ का ज्यादा असर 18 और 19 फरवरी को देखने को मिलेगा. इस दौरान शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी, लाहौल स्पीति और किन्नौर ज़िला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी जबकि निचले क्षेत्र में बारिश की संभावना है. हालांकि उनका कहना है कि अगली 24 घंटे के दौरान राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है जबकि अन्य भागों में मौसम साफ बना रहेगा. 15 व 16 फरवरी को समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार