कुल्लू: थाना कुल्लू व भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कुल्लू के छरोड़ नाला में सोमवार (12 फरवरी) को पुलिस टीम नाका पर मौजूद थी. उसी समय सामने से एक व्यक्ति आया. पुलिस ने उस व्यक्ति के कब्जे से तलाशी के दौरान 756 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने आरोपी प्रदीप (33) पुत्र जोगी राम निवासी गांव व डाकघर पधीपुर तहसील बैरी जिला झज्जर (हरियाणा) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि अन्य मामले में भुंतर पुलिस ने सियुंड में कार एचपी 01 डी – 5906 को प्रक्रियानुसार चैक किया तो अभिलाष (34) पुत्र देव राज निवासी टीलू डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला ज़िला कांगड़ा के कब्ज़ा से 279 ग्राम चरस बरामद की है तथा वाहन चालक की पहचान संजीव कुमार (38) पुत्र माली राम निवासी नड्डी डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार