धर्मशाला: लमपुर में पुलिस थाना के अधिकारी की ओर से अधिवक्ता के साथ किया गया दुर्व्यवहार की हिमालयन गद्दी यूनियन ने कड़ी निंदा की है. यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मोहिंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने मानवता की सारी हदों को पार किया है. जो अपशब्द उन्होंने एक अधिवक्ता को कहे हैं. हिमालयन गद्दी यूनियन इसकी कठोर शब्दों में निंदा करती है.
मोहिंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ता के साथ बदसलूकी के साथ-साथ जाति सूचक शब्द से भी पुकारा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को पुलिस अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, उन पर एससी-एसटी एक्ट भी लागू होना चाहिए. एक पुलिस अधिकारी ही यदि लॉ एंड ऑर्डर का पालन नहीं कर सकता है, तो वह जनता से किस तरह से लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने की कवायद रख सकता है. एक अधिवक्ता ही अगर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता के साथ इस तरह के अवसर क्या व्यवहार करते होंगे.
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के पुलिस अफसर के साथ सरकार को सख्ती से पेश आना चाहिए, और भविष्य में उन्हें कभी भी थाने का चार्ज न मिले, अन्यथा ऐसे अफसर कभी भी अपनी ड्यूटी के साथ न्याय नहीं करेंगे. प्रदेशाध्यक्ष मोहिंद्र सिंह ने कहा बहुत से काबिल पुलिस अफसर हैं, उन्हें ही थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए. सरकार से उन्होंने कड़ी कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन करने को चेताया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार