धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में हिमाचल प्रदेश ने मेहमान टीम दिल्ली पर पहली पारी में 47 रनों की बढ़त बना ली है.
हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली के 264 रन के स्कोर के मुकाबले रविवार (11 फरवरी) को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं. हिमाचल की टीम ने पिछले कल के छह विकेट पर 243 रनों के स्कोर के आगे खेलते हुए आठ विकेट पर 311 रन बनाकर 47 रनों की बढ़त बना ली. अभी उसके तीन विकेट बाकी हैं. सोमवार को मैच का आखिरी दिन है. अब देखना यह है कि कल सुबह हिमाचल की टीम और कितने रन आगे जोड़ती है और उसी लीड के आधार पर दिल्ली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरने वाली है.
बीते 9 फरवरी को धर्मशाला में शुरू हुए इस मैच में हिमाचल ने टाॅस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. हिमाचल की ओर से विनय गलेटिया की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते दिल्ली की टीम पहले ही दिन 264 रनों पर आलआउट हो गई. विनय गलेटिया ने दिल्ली के पांच खिलाड़ियों का आउट कर टीम की कमर तोड़ दी. वहीं हिमाचल प्रदेश की ओर से ओपनर रवि ठाकुर की 85 रन और कप्तान अंकित कलसी की 44 रन की बदौलत हिमाचल ने पहली पारी में दिल्ली पर 47 रनों की लीड बना ली है. उधर, दिल्ली की ओर से गेंदबाज सिद्धांत शर्मा ने अभी तक चार विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि हिमांशु चौहान और अंकित चौधरी ने दो-दो विकेट लिए हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार