बिलासपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने संसद में पेश किए गए श्वेत पत्र ने पूरी तरह से कांग्रेस की पोल खोल दी है. इससे पता चलता है कि कैसे कांग्रेस की प्राथमिकता हमेशा परिवार और भ्रष्टाचार रहा है. उनके लिए देश नहीं बल्कि खुद की जेब भरना प्राथमिकता थी.
केंद्रीय मंत्री ठाकुर रविवार को हिमाचल प्रवास के दौरान झंडुता चघुमारवीं विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि श्वेत पत्र ने पूरी तरह से साफ किया है कि कैसे कांग्रेसकाल में देश की आर्थिक नीतियों को नुकसान पहुंचा. देश के बैंक घाटे में थे. 12 में से 11 बैंक पीसीए फ्रेमवर्क में थे. लोग पैसा लेकर भाग रहे थे और सरकार चुप बैठी थी. उन्होंने कहा कि देश में एक के बाद एक घोटाला हो रहा था. सरकारी फाइलें कैबिनेट में जाने की बजाय में एनएसी में जा रही थीं, जिसके सदस्य ऐसे लोग थे जिनकी काबिलियत और पृष्ठभूमि पर प्रश्न चिन्ह थे. उन्होंने कहा कि इससे यह पता लगता है कि कांग्रेस ने देश को पीछे धकेलना का काम किया. उनकी नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को नाजुक स्थिति में डाल दिया. उन्होंने कहा कि स्पष्ट नीतियों के कारण आज सभी बैंक प्रॉफिट में हैं. उस समय देश की लड़खड़ाती चरमराती अर्थव्यवस्था संभल कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. इस श्वेतपत्र ने आज देश के लोगों को यह बताया है कि मोदी ने किन परिस्थितियों से निकालकर देश को आगे बढ़ाया है.
केंद्रीय मंत्री ने रविवार को झंडुता विधानसभा के ग्राम पंचायत बालघाड़ के ठप्पर और ग्राम पंचायत बल्ह सीणा के बल्ह सीणा ग्राम में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया. इसके पश्चात अनुराग ठाकुर घुमारवीं विधानसभा पहुंचे, जहां ग्राम पंचायत अमरपुर के अमरपुर गांव में उन्होंने गांव चलो अभियान में शामिल हुए. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को भी छू रहा है और उन्हीं की प्रेरणा से झंडूता विधानसभा क्षेत्र में मंडल स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुवात हुई है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा युवाओं से आवाह्न है कि खेलों में भाग लीजिए और स्वस्थ रहिए. जो युवा नशे से की ओर बढ़ रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है कि वह खेलों में भाग नहीं ले रहे हैं. जब आप देखेंगे कि आपकी मां, बहन, भाभी अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए दौड़ में भाग ले रही हैं तो युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. खेलों को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने खेलों का बजट 850 करोड़ रुपये से बढ़ाकर तीन हजार करोड़ से ज्यादा का कर दिया और इसका सबसे बड़ा लाभ भारत की बेटियों को मिला है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार