कुल्लू: कुल्लू जिला में डाक घर विभाग में महिला कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है. शुरुआती जांच में ही गबन की राशि एक बड़ा रूप ले चुकी है. वहीं अगर आम जनता की बात करेंगे तो खाता धारक डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं. यही नहीं डाकघर में लेनदेन करने वाले सभी खाता धारक डाकघर में हुई धांधली से परेशान हैं.
घटना कुल्लू शहर के सुल्तानपुर (रघुनाथपुर) की है. जहां करीब 6 हजार लोगों द्वारा डाकघर में अपने खाते खोले गए थे. विभाग के आलाधिकारियों को जब डाकघर में किसी घपला होने की सूचना मिली तो विभागधिकारियों ने सुल्तानपुर डाकघर में दबिश दी. जहां शुरुआती जांच में ही 36 लाख रुपए के घोटाला होने के सुराग मिले.
विभाग द्वारा खाता धारकों से अपील की गई कि खाताधारक अपने अपने खातों की जानकारी डाकघर में पहुंचकर जुटाएं. ताकि स्थिति स्पष्ट हो पाए.
केंद्र सरकार के उपक्रम में हुए घोटाले को देखते हुए सीबीआई ने भी दबिश दी और महिला कर्मचारी के घर में दबिश दी जहां से 2 लाख रुपए की नगदी के साथ कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए.
मुख्य डाकघर में तैनात पोस्टमास्टर मनोहर लाल ने बताया कि अभी तक 135 खातों में अनियमितता पाई गई है. अभी तक करीब 80 लाख रुपए से अधिक की राशि के गबन करने का मामला स्पष्ट हो चुका है. अभी अन्य खातों की जांच जारी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार