धर्मशाला: राज्य सरकार हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहसिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन अधोसंरचना को विकसित करने के दृढ़ प्रयास कर रही है और भविष्य में सालाना पांच करोड़ पर्यटकों के स्वागत का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार एशियन विकास बैंक की मदद से हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए 2500 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे, प्रारंभिक तौर पर 1300 करोड़ की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है.
शुक्रवार (9 फरवरी) को नगरोटा बगबां के समलोटी में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार ने भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए चालू वित वर्ष में 400 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. बाली ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ है और इसके माध्यम से प्रदेश के हजारों परिवारों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से आजीविका प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और अपनी प्राकृतिक सुंदरता को और बेहतर ढ़ंग से प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नई प्रतिबद्धता के साथ, हिमाचल प्रदेश एक उत्कृष्ट वैश्विक पर्यटन स्थल बनने की राह पर अग्रसर है. दूर-दूर से यात्री यहां के मनमोहक नजारों का आनन्द लेने आते हैं, जिससे प्रदेश के पर्यटन उद्योग का भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल नजर आता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में उभर कर सामने आया है.
नगरोटा बगबां को मिलेगी बड़ी सौगात
आरएस बाली ने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए कईं महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्हांेने कहा कि नगरोटा बगबां विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विकास पर 300 करोड़ खर्च किए जाएंगे. नगरोटा बगवां में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का म्यूजिक फाउंटेन भी स्थापित किया जाएगा तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस टूरिज्म का होटल भी निर्मित किया जाएगा इसके साथ ही नगरोटा बगबां क्षेत्र में राज्य का सबसे बड़ा माॅडल स्कूल, दो स्पोट्र्स परिसर भी निर्मित किए जाएंगे ताकि युवाओं को खेलों की बेहतर सुविधा मिल सके.
523 महिला मंडलों को मिलेंगे 11-11 हजार की अनुदान राशि
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगबां के महिला मंडलों के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे इस के लिए नगरोटा बगबां में 523 के करीब महिला मंडल पंजीकृत हैं तथा प्रारंभिक चरण में प्रत्येक महिला मंडल को 11-11 हजार की राशि उनकी जरूरतों के अनुसार प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 11 लाभार्थियों को 21-21 हजार के चेक भी वितरित किए.
वहीं इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच है कि प्रदेश का हर व्यक्ति विकास में भागीदार हो. इसी सोच के साथ प्रदेश सरकार आखिरी पंक्ति में बैठे आखिरी व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर रही है. हमारे लिए प्रदेश के लोगों की आशाओं को पूरा करना एक मिशन है और इसके लिए सरकार ने एक वर्ष में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं.
इस मौके पर आयुष और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवसर पर निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जहां लगभग 400 से अधिक लोगों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाईयां वितरित की गई. इस अवसर पर 190 के करीब शिकायतें सुनीं गईं तथा अधिकांश पर मौके पर निपटारा हुआ जबकि अन्य समस्याओं के निदान के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार