शिमला: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री (56) का बीती रात अचानक निधन हो गया. वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रभारी श्रीकांत शर्मा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, त्रिलोक कपूर, डॉक्टर सिकंदर कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतपाल सती ने शोक जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एवं उनकी सुपुत्री आस्था को भगवान संबल प्रदान करें.
भाजपा नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनायें व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रात करीब 12 बजे सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘सिम्मी अग्निहोत्री हमें और आस्था को छोड़कर चली गई है.’
जानकारी के अनुसार सिमी अग्निहोत्री ऊना जिला के गोंदपुर जयचंद स्थित अपने घर में ही थी कि अचानक उनका रक्तचाप घटने लगा. उन्हें चंडीगढ़ स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा था कि पंजाब के कुराली के पास उनकी मृत्यु हो गई. मुकेश अग्निहोत्री शिमला में कैबिनेट बैठक के बाद घर लौट रहे थे, जब उन्हें प्रो. सिम्मी के बीमार होने की सूचना मिली.
डॉ. सिम्मी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्मिक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. उनकी एक पुस्तक इंपावरिंग ट्राइब्स, अ’ पाथ टूवार्ड्स सस्टेनेवल डेवलपमेंट प्रकाशित हुई है, जिसका लोकार्पण राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने करीब तीन माह पहले किया था. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में डॉ. सिम्मी की रुचि अधिक रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचा