शिमला: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रोफेसर सिमी अग्निहोत्री (56) का शुक्रवार (9 फरवरी) रात अचानक निधन हो गया. इस बात की सूचना बीती रात को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एक मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी. उन्होंने लिखा कि हमारी प्रिय प्रोफेसर सिमी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई.
सिम्मी अग्निहोत्री अपने पीछे अपने पति उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और अपनी बेटी आस्था अग्निहोत्री छोड़ गई है.
सिम्मी अग्निहोत्री के अचानक चले जाने से हर कोई स्तब्ध है. वे स्वस्थ थी और उनके बीमार होने की कोई सूचना नहीं थी. सूचना के अनुसार बीती रात सिमी को हार्ट अटैक हुआ. उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ जेल ले जा रहे थे लेकिन उन्होंने कुराली के समीप दम तोड़ दिया.
उनके निधन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू प्रदेश व हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ल व मंत्रिमंडल के उनके सहयोगियों और भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर थी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार