धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरूवार (8 फरवरी) को 55 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की वेटलिफटर रमनदीप कौर स्नैच और क्लीन एंड जर्क इवेंट में कुल 171 किलो भार उठाकर पहले स्थान पर रही. रमनदीप ने स्नैच वर्ग में सबसे अधिक 75 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 96 किलो भार उठाया.
वहीं इस वर्ग में केआईआईटी विश्वविद्यालय उड़ीसा की वेटलिफटर स्नेहा सोरेन ने स्नैच वर्ग में 73 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 98 किलो भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया. कालीकट विश्वविद्यालय की मनीरम शेट्टी ने स्नैच वर्ग में 72 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 96 किलो भार उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया है.
इसी तरह 59 किलोग्राम वर्ग में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की उषा ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क इवेंट में कुल 181 किलोग्राम भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया. उषा ने स्नैच वर्ग में सबसे अधिक 82 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 99 किलो भार उठाकर पहला स्थान हसालि किया. वहीं कोडापा विश्वविद्यालय की वेटलिफटर लीजा कमेहा ने स्नैच वर्ग में 75 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 102 किलो भार उठाकर दूसरा तथा जीके विश्वविद्यालय की वेटलिफटर बालो तेलम ने स्नैच वर्ग में 76 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 98 किलो भार उठाया.
उधर 64 किलोग्राम वर्ग में आंध्रा विश्वविद्यालय की एस. पल्लवी ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क इवेंट में कुल 180 किलोग्राम का भार उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया है. पल्लवी ने स्नैच वर्ग में 80 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 100 किलो भार उठाया. एमजीकेवीपी विश्वविद्यालय वाराणसी की वेट लिफटर ज्योति यादव ने स्नैच वर्ग में 78 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 97 किलो भार उठाया. उसने कुल 175 किलोग्राम उठाया.
वहीं एचवाईवी दुर्ग विश्वविद्यालय सोनाली यादू ने स्नैच वर्ग में 77 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 96 किलो भार उठाया. सोनाली ने कुल 173 किलोग्राम भार उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया.
गौरतलब है कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का कल शुक्रवार को समापन होगा. इस प्रतियोगिता में नोर्थ और साउथ जोन से 75 विश्वविद्यालयों के 320 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार