मंडी: हिमाचल के मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के पटवार सर्कल भराड़ी में तैनात पटवारी व गांव कौहण की एक महिला के बीच आपदा राहत राशि क्लेम के बदले में 50 हजार रूपए कथित रिश्वत की बात करने का ऑडियो वायरल हो जाने के बाद से ही यह मामला तूल पकड़ा चुका है. बुधवार को जहां उपमंडलीय प्रशासन ने उपायुक्त से मिले निर्देशों का पालन करते हुए तुरंत प्रभाव से पटवार सर्कट से हटाकर उसे धर्मपुर तहसील मुख्यालय में बैठा दिया और तहसीलदार को जांच का जिम्मा सौंप दिया तो बुधवार शाम को ही इस मामले की संजीदगी को देखते हुए विजिलैंस ने भी पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. विजिलैंस की टीम ने धर्मपुर पहुंच कर संबंधित महिला व पटवारी के ब्यान दर्ज किए हैं.
एएसपी विजिलैंस कुलभूषण वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भराड़ी पटवार सर्कल में तैनात पटवारी राजेश बिमल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी को धर्मपुर भेजा गया है जो पूरे तथ्यों की जांच कर रहे हैं व पटवारी व महिला से भी पूछताछ की गई है. शिकायतकर्ता महिला गीता देवी धर्मपुर क्षेत्र के सज्जाओपिपलू पंचायत के गांव कौहण की रहने वाली है. उसका यह मामला था जिसको लेकर पटवारी ने कथित तौर पर पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रूपए की मांग की थी. गीता देवी ने इसकी बातचीत की रिकार्डिंग कर ली थी जो बाद में वायरल होने से मामला खुल गया.
गीता देवी के अनुसार उन्होंने इसे लेकर 22 जनवरी को मुख्यमंत्री संकलप सेवा यानी 1100 नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई थी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इसके बाद से पूरे क्षेत्र में इसे लेकर चर्चा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार