धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार (8 फरवरी) को टैट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. लात विषयों में आयोजित इस परीक्षा का आल ओवर परिणाम 26.01 प्रतिशत रहा. बीते साल नवंबर में आयोजित परीक्षा के लिए प्रदेश भर से कुल 41 हजार 658 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 38 हजार 336 अभ्यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए. तीन हजार 322 छात्र अनुपस्थित रहे.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सभी विषयों में कुल पास 26.1 प्रतिशत रही. उन्होंने बताया कि पिछले दो परीक्षा परिणाम की तुलना में इस बार का परिणाम बेहतर रहा है और उसमें औसत 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है उन्होंने बताया कि इस प्रकार सभी विषयों में 41658 अभ्यार्थियों को परीक्षा भरी. जिसमें से 3322 अभ्यार्थी परीक्षा में नहीं बैठे और सिर्फ 9972 पीक्षार्थी ही पास हुए.
आठ विषय का कुल 26.1 प्रतिशत रहा पास
सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा विभित्र स्ट्रीम में ली गई थी, जिसमें विशेष रूप से जेबीटी/डीएलएड संकाय को भी इस परीक्षा में शामिल किया. टीजीटी नॉन मेडिकल विषय का 7.28 प्रतिशत, मेडिकल विषय का 28.81 प्रतिशत रहा. टीजीटी आर्टस का कुल परिणाम 31.89 रहा. भाषा अध्यापक का परिणाम 11.81 प्रतिशत रहा. इसके अलावा पंजाबी विषय का परिणाम 23.88 प्रतिशत रहा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार