सोलन: योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और योग का प्रयोग सभी के लिए लाभदायक है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने वीरवार (8 फरवरी) को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पचांयत सनवारा के मौड़ी में वैदिक रिजॉर्ट योग रिट्रीट का शुभारम्भ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा कि योग न केवल व्यक्ति के मानसिक तनाव को कम करने में सहायक सिद्ध होता है बल्कि अनेक शारीरिक व्याधियों का अचूक उपचार भी है. वर्तमान के भाग दौड़ के जीवन में हम सभी को थोड़ा समय निकालकर योग आवश्यक करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि योग का ज्ञान सम्पूर्ण विश्व को निरोग बनाने का सामर्थ्य रखता है. प्राचीन समय में गुरूकुल भारतीय शिक्षा पद्धति का अभिन्न अंग थे और गुरूकुल में योग का पालन, अध्ययन एवं प्रयोग अनिवार्य था. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी योग को अपनाना चाहिए. योग के माध्यम से न केवल विभिन्न जटिल रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है अपितु मानसिक रूप से भी सदैव स्वस्थ रहा जा सकता है.
पंचायती राज मंत्री ने आशा जताई कि वैदिक रिजॉर्ट योग रिट्रीट सैलानियों एवं प्रदेशवासियों को सैर-सपाटे के साथ योग की शिक्षा प्रदान कर उन्हें निरोगी रखने में सहायक बनेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार