नाहन: उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर प्रवास के दौरान गुरूवार (8 फरवरी) को शिलाई विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखाण्डों में 43 लाख की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखी. इससे पूर्व उन्होंने रा.व.मा.पा. बांदली ढाडस के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
हर्षवर्धन चौहान ने अपने सम्बोधन में स्कूलों को शिक्षा का मन्दिर बताते हुए कहा कि यहां विद्यार्थियों का पूर्ण व्यक्तित्व निखर कर आता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली कक्षा से इंग्लिश भाषा लगाने का निर्णय लिया है जिससे विद्यार्थियों का इंग्लिश भाषा से बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए एक दिन की मेहनत नहीं बल्कि कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि यदि उन्हें जीवन में आगे बढ़ना है तो अपने आप को नशे की बुराई से दूर रखना होगा. उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से न केवल शारीरिक व मानसिक बल्कि व्यक्तित्व का भी पतन होता है. उन्होंने कहा कि जीवन में नैतिक मूल्य का होना बहुत जरूरी है और इसके लिए विद्यार्थियों को अपने गुरुओं का तथा बड़े बुजुर्गों का आदर सत्कार करने की भावना को अपने आप में जागृत करने की जरूरत है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार