शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव 27 फरवरी को होगा. विधानसभा के सचिव एवं चुनाव के रिटर्निंग अफसर यशपाल शर्मा ने गुरुवार (8 फरवरी) को चुनाव की अधिसूचना जारी की. इसी के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 15 फरवरी तक जारी रहेगी. 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. मतदान 27 फरवरी को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा तथा मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे होगी.
फिलहाल यह सीट भाजपा के जगत प्रकाश नड्डा के पास है, जिनका कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है. हिमाचल विधानसभा के आंकड़ों को देखते हुए इस बार इस सीट पर कांग्रेस कब्जा जमाएगी. दरअसल 68 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सत्ताधारी कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास 25 विधायक हैं. इसके अलावा 3 निर्दलीय विधायक हैं.
कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व हिमाचल की एक सीट पर सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी को भेजने पर विचार कर रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की बीते दिनों नई दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा हुई है. कांग्रेस से जुड़े लोगों का कहना है कि सोनिया और प्रियंका के नाम इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है. पार्टी राजनीतिक समीकरण के आधार पर तय करने की कवायद में जुटी है कि सोनिया को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया जाए या फिर राजस्थान से. चूंकि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूरी कमान प्रियंका के पास थी.
प्रियंका का शिमला के समीप छराबड़ा में अपना आशियाना भी है. इन्हें भुनाने के लिए प्रियंका को हिमाचल से उम्मीदवार बनाने पर मंथन चल रहा है. सोनिया एवं प्रियंका के राज्यसभा में न जाने की सूरत में हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर कौल सिंह, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विप्लव ठाकुर और आशा कुमारी में से किसी एक को पार्टी राज्यसभा भेज सकती है. प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार है. ऐसे में भाजपा की तरफ से किसी के लिए राज्यसभा का दरवाजा खुलना मुमकिन नहीं होगा.
मुख्यमंत्री सुक्खू और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्यसभा में उम्मीदवार का नाम हाईकमान तय करेगा. हाईकमान से जिस नाम पर मुहर लगेगी, प्रदेश में सभी विधायक उनका समर्थन करेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार