शिमला: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर बेरोजगार युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार का 14 महीने का कार्यकाल प्रदेश की जनता पर भारी पड़ रहा है. इस अवधि में सरकार एक भी स्थाई नौकरी देने में नाकाम साबित हुई है.
राजीव बिंदल ने गुरूवार (8 फरवरी) को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने 14 माह में एक भी प्रोफेसर, अध्यापक, चिकित्सक और कर्मचारी नियुक्त नहीं कर पाई. इसके अलावा 12 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया. प्रदेश के युवकों के साथ इससे बड़ा अन्याय, इससे बड़ा धोखा और कुछ नहीं हो सकता जो वर्तमान सरकार ने आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल कर किया.
उन्होंने कहा किवर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व दावा किया था कि कुल एक लाख नौकरियां पहली कैबिनेट में बेरोजगार युवाओं को प्रदान करेंगे. 14 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस ने कोई भी जो गारंटी पूरी नहीं की न ही इस दिशा में कोई कदम उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने सभी गारंटीयां को ठण्डें बस्ते में डाल कर रख दिया है.
उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं है जहां लगातार धरने प्रदर्शन ना हो रहें हों. जगह-जगह सभी वर्गों के धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. परंतु प्रदेश सरकार कान में तेल डालकर आनंद में है.
बिन्दल ने कहा कि कोई भी सरकार सत्ता में आने के बाद पहला निर्णय जनहित का करती है, परंतु कांग्रेस की सुखविंदर सरकार ने बिना कैबिनेट आनन-फानन में 1000 से ज्यादा संस्थान बंद किए और संस्थानों को बंद करने का सिलसिला महीनों तक जारी रहा. लगभग 14 महीने में 1400 संस्थान वर्तमान सरकार ने बंद कर दिए हैं.
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एसडीएम दफ्तर, तहसीलें, प्राइमरी हेल्थ सेंटर और पटवार सर्कल जहाँ पर चिकित्सक, स्टाफ, कर्मचारी काम कर रहे थे. ऐसे कार्यालयों को बंद करके लोगों की परेशानियां बढ़ाने का काम किया हैं. आज 100-100 लोग लाइन में लगे रहते हैं और महीनों तक उनका काम नहीं होता.
उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी वजह थी कि संस्थान बंद करने पडे. वह संस्थान स्थानीय जनता की मांग के ऊपर खोले गए थे. उन्होंने कहा कि फाइनैन्स डिपार्ट्मेन्ट और कैबिनेट की अप्रूवल के साथ खोले गए संस्थानों को बंद करके हिमाचल प्रदेश की जनता को धोखा दिया है और जनता के साथ अन्याय किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार