शिमला: हिमाचल प्रदेश में विंटर सीजन के दौरान पिछले 38 दिनों में हुए विभिन्न हादसों में 128 लोगों की जान गईं, वहीं 228 लोग चोटिल हुए. इसके अलावा छह लोग लापता हैं. ज्यादातर लोगों की मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने इस साल एक जनवरी से अब तक हुए हादसों के ब्यौरे पर बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की है.
रिपोर्ट के अनुसार सिरमौर जिला में सबसे ज्यादा 27 लोगों की मौत हुई. शिमला में 20, चंबा व कांगड़ा में 14-14, मंडी में 12, सोलन व उना में 10-10, किन्नौर में 9, बिलासपुर में 8, हमीरपुर में 3 और कुल्लू में एक मौत हुई. हादसों में 228 लोग चोटिल हुए. इनमें सोलन में सबसे ज्यादा 90 लोग घायल हैं. इसके अलावा मंडी व सिरमौर में 36-36, उना में 22, चंबा में 14, कुल्लू में 10, शिमला व कांगड़ा में 5-5, बिलासपुर में 4, हमीरपुर में 3 व किन्नौर में 2 लोग चोटिल हुए हैं. सोलन में चार और कुल्लू व किन्नौर में एक-एक व्यक्ति हादसों में लापता है. इस अवधि के दौरान 84 पशू भी मारे गए.
रिपोर्ट के अनुसार कुल 128 में से 86 लोगों ने सड़क हादसों में जान गवाईं. वहीं भूस्खलन से चार, बहने से पांच, आग से 10, फिसलने से 20, करंट से एक और अन्य कारणों से दो लोगों की मौत हुई. सड़क हादसों की बात करें तो सिरमौर में 20, शिमला में 14, कांगड़ा में 11, उना में 10, मंडी में 9, किन्नौर में 6, मंडी में 9, सोलन में 4 और कुल्लू में एक मौेत हुई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते 38 दिनों में 18 पक्के, 19 कच्चे घर पूरी तरह ढहे, जबकि 7 पक्के व 13 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा. इसके अलावा सात दुकानें, एक लेबरर शेड और 19 पशुशालाएं भी जमींदोज हुईं. हादसों से प्रदेश में 5094 लाख की संपति का नुकसान हुआ है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार