धर्मशाला: भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार(7 फरवरी) को स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के इनडोर स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल किया.
इस मौके पर अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं कॉमन वेल्थ पदक विजेता विकास ठाकुर (बतौर विशिष्ठ अतिथि) मौजूद रहे . इस प्रतियोगिता में 75 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं. जिसमें नॉर्थ ईस्ट जोन और साउथ जोन के विश्वविद्यालयों के कुल 320 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
उधर खेल निदेशक और कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा ने कुलपति प्रो. बंसल का स्वागत करते हुए कहा कि चार साल से लगातार हम विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहे हैं. यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है. उन्होंने विशिष्ठ अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं कॉमन वेल्थ पदक विजेता विकास ठाकुर का भी स्वागत किया.
वहीं बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विवि कुछ सालों से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहा है. अब प्रयास रहेगा कि अगला आयोजन हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के अपने कैंपस में हो. खेलों के प्रति केन्द्रीय विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना भारत सरकार ने भी की है और इस प्रकार के आयोजन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो रहा है. विश्वविद्यालय का हमेशा से प्रयास रहा है कि युवाओं में खेल भावना का विकास हो. जो प्रतिभागी यहां पर आई हैं वो आगे भविष्य में खेलो इंडिया, कॉमन वेल्थ गेम्स और आगे ओलंपिक में भी भाग लेंगी.
वहीं विशिष्ठ अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं कॉमन वेल्थ पदक विजेता विकास ठाकुर ने इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए उनकी तैयारी बेहतर होती है. उन्होंने प्रतिभागियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. प्रदीप कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्वविद्यालय के पास अभी अपना परिसर नहीं है इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय ने नैक में ए प्लस प्राप्त किया. पिछले तीन सालों से विश्वविद्यालय महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराता आ रहा है. इस प्रतियोगिता ने देश के हर राज्य की महिला प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया है. वहीं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील ठाकुर ने प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई और नियमानुसार प्रतियोगिता में सहभागिता करने का आह्वान किया. केनरा बैंक की ओर से इस खेल प्रतियोगिता के लिए पांच लाख रुपये स्पांरशिप दी गई है. इस मौके पर विवि के तीनों परिसरों से विश्वविद्यालय के शिक्षकों सहित छात्रों ने भाग लिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार