कुल्लू: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कुल्लू से लेकर प्रदेश की राजधानी शिमला तक स्वर्ण समाज की मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन करने जा रही है. प्रतिदिन करीब 40 किलोमीटर यात्रा की जाएगी और शिमला पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेगी.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने कहा कि जनरल केटेगरी के लोगों के लिए भी स्वर्ण आयोग स्वर्ण समाज के भविष्य को देखते हुए यात्रा निकाल रहा है. 14 फरवरी को कुल्लू के रामशिला में स्थित हनुमान मंदिर से लेकर शिमला में स्थित विधानसभा तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
उन्होंने बताया कि भारी संख्या स्वर्ण समाज के लोग शिमला का रुख करेंगे और पैदल यात्रा करते हुए हर रोज 35 से 40 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.
राजपूत ने कहा इस दौरान संगठन के कुछ लोग अन्न त्याग कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे ओर मात्र पानी पर ही निर्भर रहते हुए आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा करते हुए 22 फरवरी को शिमला पहुंच कर अपनी मांगों को मनवाने हेतु विधानसभा का घेराव किया जाएगा. प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो ऐसे में स्वर्ण समाज के आंदोलन का सामना प्रदेश सरकार को करना होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार