ऊना: ऊना-धर्मशाला नेशनल हाइवे पर गांव धंदडी में बुधवार (7 फरवरी) हुए एक दर्दनाक हादसे में स्कूली छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक छात्र के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे के आसपास छात्र अपने दोस्त के साथ स्कूल के लिए घर से निकला था कि थोड़ी दूर जाने के बाद अंब की तरफ से आ रही गाड़ी की चपेट में आ गया.
हादसा इतना भयंकर था कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. छात्र की पहचान अरमान आयु 17 वर्ष पुत्र बक्शीश निवासी धंदडी के रूप में हुई जो कि जमा दो का विद्यार्थी था. वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चुरुडू का छात्र था.
उधर, थाना अंब से मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर घटना में शामिल वहां को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस के द्वारा मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया था.
हादसे के बाद गुस्साएं परिजनों के बाद दोपहर करीब 12 बजे के आसपास चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर युवक का शव रखकर चक्का जाम कर दिया. परिजनों के द्वारा चंडीगड़ धर्मशाला हाईवे पर करीब आधा घंटा चक्काजाम किए रखा. इस दौरान करीब एक से दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, थाना अंब से थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज द्वारा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर सड़क से जाम खुलवाया. जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो पाया.
बीपीएल परिवार से सबंधित पीड़ित परिवार
ग्राम पंचायत प्रधान के मुताबिक हादसे में का का शिकार हुए जमा दो का छात्र के परिवार की आर्थिक हालात भी अच्छी नहीं है. उन्होंने बताया कि परिवार बीपीएल परिवार से सबंधित है. छात्र के परिवार में उसका पिता जो मजदूरी करता है. माता आशावर्कर है. मृतक छात्र का एक बड़ा भाई भी है.
हादसे के बाद स्कूल में गमगीन माहौल
हादसे की खबर स्कूल में लगने के बाद स्कूल में भी माहौल गमगीन हो गया. वहीं, स्कूल के दोस्तों और उसके अध्यापकों को भी इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार