नाहन: उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि चांदनी से कठवार सड़क को पक्का करने के लिये 1.60 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और आगामी गर्मियों के दौरान इस सड़क को पक्का करने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की इस संबंध में लंबे समय की मांग थी और सड़क की हालत काफी खराब रहती है. वह आज सिरमौर जिला के चांदनी व कठवार में जनसमस्याओं का निराकरण करने के लिए पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान हमारी सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकताओं में हैं और कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर निराश नहीं होना चाहिए. उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर छोटे-छोटे संपर्क मार्गों के लिये दो-दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विकास के लिये स्थानीय लोगों का आपसी सामजस्य व तालमेल बहुत जरूरी है. कोई एक व्यक्ति भी यदि विकास में अडंगा डाले तो कहीं न कहीं योजना में विलंब हो जाता है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क सड़कों के लिये स्थानीय लोगों की सहमति जरूरी है.
उन्होंने कहा कि विकास में किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उनके लिये सभी क्षेत्र व लोग एक समान हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री व मंत्री अनेक बार शिलाई विधानसभा क्षेत्र में आए लेकिन कभी भी विकास की बात नहीं की और न ही कोई धनराशि क्षेत्र के लिये उपलब्ध करवाई. वे केवल हाटी मुद्दे पर राजनीति करने के लिये आते रहे. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को सुधारा जाएगा. क्षेत्र के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि का बजट में प्रावधान किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार