अमेरिका के शिकागो शहर में एक भारतीय नागरिक पर हमला हुआ है. चार लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन छीनकर वहां से भाग गए. वह मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका में रह रहा है. छात्र की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उसके सिर से खून बह रहा है.
हैदराबाद के एक छात्र पर अमेरिका के शिकागो में कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया और उसके सिर से खून निकलने लगा. स्टूडेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि 4 लोगों ने साथ मिलकर उसपर हमला किया. उसका मोबाईल फोन छीनकर चले गए और उसके सिर से ब्लीडिंग हो रही है.
छात्र की नाम सैयद मजाहिर अली है, जो हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका के शिकागो में रह रहा था. उसने बताया कि वह खाना लेकर अपने घर वापस जा रहा था जब चार लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की. वीडियो में वह सहायता के लिए गुहार लगा रहा है. उसने बताया कि भागने के दौरान उसके पैर फिसल गए जिसकी वजह से वह गिर गया था. वह भारत में हैदराबाद के हाशिमनगर स्थित मेहदीपट्टनम का रहने वाला है.
अली अमेरिका के इंडियाना वेस्लेयन विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में मास्टर्स के सिए पढ़ रहा है. उसकी पत्नी सैयदा रुकिया फातिमा रजवी, जो भारत के हैदराबाद में रहती हैं. उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को शाम 6 बजे के करीब उनके पति के एक मित्र का फोन आया. उन्हें बताया गया कि मजाहिर अली पर उनके अपार्टमेंट के पास शिकागो में हमला हुआ है और साथ ही लूटपाट भी की गई. उसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मंगलवार (06 फरवरी) को फातिमा रजवी ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेटर लिखा. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे, अपने पति से संपर्क करने पर, उन्होंने देखा कि उनके सिर पर खून बह रहा था और वह उनसे बात नहीं कर पा रही थी. फातिमा ने अली को मेडिकल सुविधा प्रदान कराने की अपील की है. साथ ही उन्होंने अली की पूरी डिटेल एस जयशंकर के साथ शेयर की है.