धर्मशाला: जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में आधुनिक खेल सुविधाओं को सृजित कर हलके को खेलों के हब के रूप में पहचान दी जायेगी. आयुष, युवा सेवाएं और खेल, कानून एवं विधि परामर्शी मंत्री, यादविंदर गोमा ने मंगलवार (06 फरवरी) उनके जन्मदिन पर जयसिंहपुर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए दी.
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर के चौगान मैदान में खिलाड़ियों की सुविधा के लिये भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा, ताकि बच्चों को हर मौसम में बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर चौगान मैदान के सौंदर्यीकरण के भी 30 लाख रुपये जारी किये गये हैं और मंच का निर्माण भी 25 लाख से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के अन्य मैदानों का भी जीर्णोद्धार कर बेहतर खेल मैदानों का आकार दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि हलेड मैदान को सवारने के लिये भी 20 लाख रुपये जारी किये गये हैं और झूँगा देवी खड्ड के पास बने मैदान में सिंथेटिक ट्रैक स्थापित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सलियाणा में भी इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सलियाणा और पंचरुखी में 30-30 लाख से आकर्षक मंच बनाया जायेगा.
यादविंदर गोमा ने ब्लॉक कांग्रेस और जयसिंहपुर के लोगों का जन्मदिन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के भव्य आयोजन के लिये आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर के लोगों का आशीर्वाद तथा स्नेह उन पर हमेशा बना रहता है. उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास और प्यार को पार्टी शीर्ष नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मोहर लगाते हुए हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल कर तीन प्रमुख विभागों की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार