नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के अवसर पर मंगलवार (06 फरवरी) को कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 120 मांगे और 40 शिकायतें थी, इनमें से 81 मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष मामलों को सम्बन्धित विभागों को शीघ्र निपटारे के लिए प्रेषित किया गया है.
उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा संसदीय मामले मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा हमेशा ही विकास को राजनैतिक चश्मे से देखती रही है. हमारी सरकार संसाधनों को जुटाने की कोशिश कर रही है जबकि हमें केन्द्र सरकार की मदद नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से हुये भारी नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों की है. उन्होंने कहा कि मोदी जी हिमाचल को अपना घर कह कर छलते रहे हैं, हिमाचल को उन्होंने कोई भी पैसा नहीं दिया, वह चुनाव में तो आयेंगे, पर हिमाचल में आपदा में नहीं आये.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार