नाहन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार नौ फरवरी से 12 फरवरी तक रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. विधानसभा उपाध्यक्ष 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे नौहराधार में जन-समस्यायें सुनेंगे. इसके उपरांत दोपहर 1.20 बजे देवा मानल पटवार सर्कल के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. तदोपरांत, दोपहर बाद 2:30 बजे भराड़ी में पटवार सर्कल का उद्घाटन करेंगे.
विधानसभा उपाध्यक्ष 10 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे वन विश्राम गृह बोगधार में जन समस्याएं सुनेंगे. इसके उपरांत सांय 3:00 बजे उठाऊ जलापूर्ति योजना अरलू, ग्राम पंचायत भाटन भूजोंड का उद्घाटन करेंगे और 4:30 बजे भाटन भूजोंड ग्राम पंचायत के मीटिंग हॉल का उदघाटन करेंगे.
विनय कुमार 11 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे राजकीय उच्च विद्यालय, जरग के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके उपरांत राजकीय उच्च विद्यालय ज़रग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 12 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे राजकीय उच्च विद्यालय खाला-क्यार के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके उपरांत राजकीय उच्च विद्यालय खाला क्यार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार