उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (6 फरवरी) को विधानसभा में समान नागरिक संहिता (Common Civil Code) विधेयक विधानसभा में पेश कर दिया है. सीएम धामी द्वारा राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा के अंदर विधायकों द्वारा ‘वंदे मातरम और जय श्री राम’ के नारे लगाए गए.
वहीं जैसे ही सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 सदन में पेश किया, विपक्ष ने इतना हंगामा किया कि सदन की कार्यवाही आगे सुचारू नहीं की जा सकी. हंगामे को देखते हुए स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया.
बताया जा रहा है कि धामी सरकार का यह कदम 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गेमचेंजर साबित हो सकता है. समान नागरिक संहिता राज्य में जाति और धर्म के बावजूद सभी समुदायों के लिए समान नागरिक कानून का प्रस्ताव करता है. यह राज्य के सभी नागरिकों के लिए समान विवाह, तलाक, भूमि, संपत्ति और विरासत कानूनों के लिए एक कानूनी ढांचा प्रदान करेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार