धर्मशाला: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने सोमवार (05 फरवरी) को चार योजनाओं के 99 लाभार्थियों को 31 लाख रुपए से ज्यादा की राशि वितरित की. धर्मशाला के लायंस क्लब में आयोजित बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम में सुधीर शर्मा ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि वह उनके तीनों कार्यालयों में अपनी समस्याओं को रख सकते हैं. हिमाचल में अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए तीन कार्यालय खोलने वाले एकमात्र विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि ये कार्यालय आमजन की सुविधा के लिए खोले गए हैं.
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि इन लाभार्थियों के दस्तावेज समय पर पूरा करके तमाम प्रक्रिया को पूरा करके समय पर यह राशि दी जा रही है. योजनाओं का सही मायने में लाभ तभी होता है, जब पात्रों को समय पर यह राशि मिले. इस कार्यक्रम में सुधीर शर्मा ने बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, विधवा विवाह के लाभार्थियों को ये चेक व फिक्स डिपोजिट के रूप में सहायता राशि.
कार्यक्रम में शगुन योजना के तहत 64 लाभर्थीयों को 19 लाख 84 हजार रुपए 31 हजार प्रति लाभार्थी दिए गए. इसी तरह मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में 14 लाभार्थीयों में 51 हजार प्रति लाभार्थी की दर से सात लाख 14 हजार रुपए के चेक बांटे गए. इसके अतिरिक्त बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत भी 21 लाभार्थीयों को चार लाख 10 हजार रुपए की रािश 21 हजार रुपए प्रति लाभार्थी की दर से दी गई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार