नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सोमवार (05 फरवरी) को यमुना रिवरफ्रंट नेचर पार्क का लोकार्पण किया किया. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पूरे पार्क का निरीक्षण किया और पार्क की हर सुंदरता का जायजा लिया.
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा वन विभाग के माध्यम से 24 लाख की लागत से निर्मित इस पार्क को क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए बनाया गया है जहाँ बच्चे बुजुर्ग तथा अन्य वर्ग के लोग घूम फिर सकते हैं तथा व्यायाम भी कर सकते हैं. आज कल के इस व्यस्ततम जीवन में इस प्रकार के पार्कों का होना अति अनिवार्य है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार