नाहन: जिला सिरमौर में एरिया फैमिलियेराइजेशन एक्सरसाइज हेतु 14वी एनडीआरफ बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, नालागढ़ से निरीक्षक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में 21 सदस्य टीम 5 फरवरी से 17 फरवरी तक जिला सिरमौर के भ्रमण पर रहेगी. दौरान यह टीम नाहन पांवटा साहिब, कफोटा, शिलाई संगडाह, राजगढ़ एवं पच्छाद उप-मंडलों के विद्यालयों महाविद्यालय सामुदायिक केन्द्रों, बस अड्डा एवं आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा वहां की स्थानीय जनता को आपदाओं से बचाव एवं सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे.
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी सोमवार को नाहन में सिरमौर जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण और एनआरडीएफ की टीम के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
उपायुक्त ने कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के द्वारा एरिया फैमिलियेराइजेशन एक्सरसाइज के दौरान समुदाय जागरूकता कार्यक्रम, आपदा उपकरणों के बारे में जानकारी, विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में विस्तृत रूप से जनता के बीच जाकर उन्हें इस बारे में जागरुक एवं अवगत करवाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर भूकंप, जंगल की आग, बर्फबारी, सड़क दुर्घटनाएं, सुखा व अन्य प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के प्रति संवेदनशील है अतः इस तरह की प्रशिक्षित टीमों के द्वारा समय-समय पर इस तरह के अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम करवाया जाना सार्थक सिद्ध होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार