मंडी: मंडी जिले में सोमवार (05 फरवरी) को भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा. दो फरवरी को निकली धूप का दिन छोड़ दें तो 30 जनवरी से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने अब जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिले में सैंकड़ों सड़कें इस कारण से बंद हो गई हैं. दर्जनों रूटों पर बसें नहीं चल पा रही हैं.
बीते साल जुलाई अगस्त में भयंकर बरसात ने जो जख्म दिए थे वह फिर से हरे हो रहे हैं. पहले से गिरे ल्हासों ने फिर से गिरना शुरू कर दिया है. मंडी शहर के विश्वकर्मा चौक पर उपर से पहाड़ी से मलबा व पत्थर लगातार गिर रहे हैं. यह शहर का प्रवेश द्वार होने के साथ साथ दिन में हजारों लोगों व वाहनों के गुजरने का मार्ग है जिससे खतरा बढ़ गया है. लगातार पत्थर गिरने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
जिले में जगह जगह पहाड़ दरकने से सड़कों पर मलबा पत्थर आ रहे हैं. खेतों में पानी भर गया है. नदी नालों में भी जल स्तर बढ़ गया है. उपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही है. बिजली पानी की सप्लाई पर असर पड़ा है. आवागमन भी बाधित हुआ है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों को आग, हीटर व भारी भरकम कपड़ों की मदद लेनी पड़ रही है. सूखा पूरी तरह से छूमंतर हो चुका है.
मौसम विभाग ने मंगलवार से लेकर अगले रविवार तक मौसम के साफ रहने की भविष्यवाणी की है. ऐसा होता है तो इन दिनों में सड़कों को साफ करने, मलबा हटाने, बिजली पानी बहाल करने व दूसरे राहत के काम हो सकते हैं. लंबे इंतजार के बाद आई माकूल बारिश व बर्फबारी को हर लिहाज से अच्छा माना जा रहा है ऐसे में दुश्वारियों का लोग खुशी खुशी सामना कर रहे हैं. अच्छे दिनों की उम्मीद व कुछ दिनों की तकलीफ को हंसते हंसते झेल रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार