नई दिल्ली: पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया है. उन्होंने इस क्षण में दिवंगत दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर कहा कि उन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
भाजपा के वयोवृद्ध नेता ने वक्तव्य जारी कर कहा कि 14 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बनने के बाद से उन्होंने देश सेवा और उन्हें दिए कार्य को समर्पण को पारितोषिक माना है. वे ‘इदं न मम’ से प्रेरित होकर यह मानते रहे हैं कि यह जीवन अपना नहीं बल्कि देश का है.
आडवाणी ने अपनी दिवंगत पत्नी कमला और परिवार के साथ उन सभी को याद किया है जिनके साथ उन्हें कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ. साथ ही कामना की है कि देश तरक्की की नित नई ऊंचाइयां छूए.
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद पत्रकार उनके आवास पर पहुंचे. यहां वे भावुक अवस्था में मीडिया के सामने आए.
आयु के कारण उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार बेहद खुश है. आज उन्हें सबसे ज्यादा अपनी माँ (कमला आडवाणी) की याद आ रही है. उनके जीवन में उनका बहुत बड़ा योगदान था. जब उन्होंने सम्मान के बारे में बताया तो वे बहुत खुश हुए. उन्होंने जीवन के इस मोड़ पर उनका सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और देश के लोगों को धन्यवाद दिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार