नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनेता, निर्देशक और पद्मश्री से अलंकृत साधु मेहर के निधन पर दुख जताया. साधु मेहर का शुक्रवार को मुंबई में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
प्रधानमंत्री ने शनिवार (03 फरवरी) को एक्स पोस्ट में लिखा, साधु मेहर का निधन फिल्म जगत और हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए एक गहरी क्षति है. हिंदी और ओडिया सिनेमा दोनों में एक दिग्गज, उनका सिनेमाई प्रदर्शन और समर्पण अनुकरणीय था. इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करने वाले उनके परिवार, सहकर्मियों और कई प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. उनकी याद में हम उनके द्वारा छोड़ी गई समृद्ध कलात्मक विरासत को संजोते हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार