हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी में हिलटॉप स्थित परफ्यूम बनाने वाली अरोमा फैक्टरी में शुक्रवार दोपहर को लगी आग पर शनिवार सुबह को काबू पा लिया गया है. आग बुझने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने लापता 13 लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है. जानकारी के अनिसार रेस्क्यू टीमों ने कंपनी के अंदर से 4 कर्मचारियों के शव बरामद किए हैं, लेकिन 9 कामगार अभी भी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है. बता दें कि इस अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकि है, और 30 के करीब घायल हुए हैं. इसमें से 4 गंभीर घायलों का पीजीआी चंडीगढ़ में उपचार हो रहा है. भीषण अग्निकांड को देखते हुए मरने वालों की संखया और बढ़ सकता है. वहीं, अग्निकांड प्रभावितों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं जिनका रो रोकर बुरा हाल है.
अरोमा कंपनी में हुए इस भीषण अग्निकांड के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के प्लांट हेड को हिरासत में लिया है, जबकि कंपनी के मालिकों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें रवाना हो गई हैं. बता दें कि बरोटीवाला थाना में NR अरोमा कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि सीएम सुक्खू घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेगें. इसके बाद वह अस्पताल जाकर हादसे में घायल हुए लोगों से भी मिलेंगे.