धर्मशाला: लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन शुक्रवार (02 फरवरी) को धर्मशाला में किया गया. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कांगड़ा-चम्बा लोकसभा के समन्वयक निगम भंडारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए. जिला कांगड़ा कांग्रेस केमटी अध्यक्ष कर्ण पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी ब्लाक अध्यक्ष, अग्रणी संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
कांगड़ा-चम्बा लोकसभा के समन्वयक निगम भंडारी ने बैठक में बूथ, मंडल और ब्लॉक स्तर पर संगठन की मजबूती के लिये कार्य करने और लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के दिशानिर्देश कार्यकर्ताओं को दिये.
वहीं बाद में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निगम भंडारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करने के लिये कार्य कर रही है. कांग्रेस के लिये चुनाव में कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है जबकि भाजपा के लिए ई.डी, सी.बी.आई, चुनाव आयोग, आयकर व अडानी चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि वीरभूमि कांगड़ा जहां से हर घर से एक जन सेना में सेवा देता है और जिस कांगड़ा जिला ने देश को कई बहादुर शहीद सैनिक दिये हैं, अग्निवीर जैसी गलत भर्ती प्रक्रिया लागू कर मोदी सरकार ने कांगड़ा के युवाओं के साथ धोखा किया है. केंद्र सरकार के कार्यकाल के अंतिम समय पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कांगड़ा दौरे पर सवाल करते हुए निगम भंडारी ने कहा कि नड्डा दिल्ली से वीरभूमी कांगड़ा के युवाओं को जो संदेश ले कर आये हैं उसे सेना भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं से जरूर सांझा करें.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार