सोलन: नालागढ़ उपमंडल के बद्दी के झाड़माजरी स्थित एन आर एरोमा कंपनी में आग लगने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया. उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा भी झाड़माजरी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन, पुलिस और एन डी आर एफ की टीम के साथ बचाव कार्य आरंभ किया गया.
मनमोहन शर्मा ने बताया कि आग पर शीघ्र काबू पाने के लिए चंडी मंदिर स्थित भारतीय सेना, हरियाणा के कालका, नालागढ़ और बद्दी से अग्निशमन वाहनों के साथ साथ वर्धमान, बिरला एवं टी वी एस कंपनी के अग्निशमन वाहन आग पर नियंत्रण के लिए बुलाए गए.
उन्होंने कहा कि रसायन युक्त आग होने के कारण आग को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न एहतियाती उपाय अपनाए गए जिससे इसमें सफलता मिली है . उनके अनुसार अभी तक 30 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है.
घायलों में 6 लोग ई एस आई काठा, 19 ब्रॉक्लीन अस्पताल बद्दी और गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पी जी आई चंडीगढ़ भेजा गया है . इसके अलावा कुछ लोग अभी लापता हैं जिनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है . उन्होंने कहा कि सभी आंकड़े एकत्रित होने के बाद ही सही रूप से जानकारी मिल सकेगी.
मनमोहन शर्मा ने कहा कि आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है और एन डी आर एफ की टीम फैक्ट्री के भीतर जाकर बचाव कार्य पूर्ण करेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार