शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आज हर वर्ग सड़कों पर है. कांग्रेस सरकार ने न तो चुनाव से पूर्व किए एक भी वादे को पूरा किया और न ही सरकार बनने के बाद एक भी ऐसा काम किया, जो सरकार करती है. जो लोगों को पिछली सरकार में मिला हुआ था, वह भी छीन रही है. ऐसे में लोगों में असंतोष होना लाजिमी है.
नेता विपक्ष ने शुक्रवार (02 फरवरी) को एक बयान में कहा कि जब सरकार लोगों की आवाज़ नहीं सुनेगी तो मजबूर होकर लोग सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे, जिससे सरकार के कानों तक उनकी आवाज पहुंचे. सरकार ने लोगों को संतुष्ट करने की बजाय, लोगों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बजाय उनकी आवाज़ों को दबाना चाह रही है. सरकार ने शिमला में प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है.
सरकार को लगता है कि इस तरह के तानाशाही तरीके से वह लोगों की आवाज दबा सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. अब लोग सरकार की नाकामियों के खिलाफ आवाज उठाना नहीं छोड़ेंगे. मुख्यमंत्री को यह समझना चाहिए कि लोगों की आवाज दबाकर उन्हें ख़ामोश नहीं किया जा सकता है. यह आवाजें तक शांत होंगी, जब उनके मुद्दों का निपटारा होगा. जब उनकी समस्याओं को निपटाने की नीयत से सरकार उन्हें सुनेगी और उन समस्याओं को हल करने लिए गंभीरता से प्रयास करेगी.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा ऐतिहासिक रहने वाला है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 3 और 4 फरवरी को कांगड़ा के धर्मशाला में रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा से भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल एवं ऊर्जा बढ़ेगी. उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चारों लोकसभा सीटों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार