सोलन: जिला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी के झाड़माजरी स्थित एन आर अरोमा कंपनी में शुक्रवार (02 फरवरी) ढाई बजे के करीब लगी आग को बुझाने के लिए जिला प्रशासन, गृह रक्षा और एन डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव का हरसंभव प्रयास कर रही है.
फायर की गाड़ियाँ मौके पर और तीन एम्बुलेंस मौजूद हैं, बाकी अन्य स्थानों से अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस मंगवाई गई हैं.
डी सी सोलन मनमोहन शर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक बद्दी, एस डी एम नालागढ़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
आधिकारिक तौर पर हुई पुष्टि के अनुसार अभी तक 32 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिसमें 6 घायलों को ई एसआई काथा, दो घायलों को बद्दी अस्पताल, 19 को ब्रुकलिन अस्पताल तथा पांच गंभीर रूप से घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है.
क्षेत्र में धुएं का गुबार देखा जा सकता है जिससे आसपास में धुंआ फैल चुका है . आग इतनी फैली हुई है कि फैक्ट्री के अंदर जाना भी असम्भव है . बावजूद इसके बचाव दल व स्थानीय लोग अंदर फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार