ऊना: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने पूर्व कर्मचारी नेता हरिओम भनोट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरिओम भनोट एक जुझारु कर्मचारी नेता थे. जिन्होंने करीब तीन दशक तक प्रदेश की कर्मचारी राजनीति में अहम भूमिका अदा की. उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियों के हितों के लिए कई अहम लड़ाईयां भी लड़ी. वहीं राजनीति में पर्दापण के उपरांत भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदेश में अदा की. उन्होंने कहा कि हरिओम भनोट से उनका परिवारिक नाता रहा है.
मुकेश ने कहा कि वह उनके पिता स्व. औंकार चंद शर्मा के साथ प्रदेश में कर्मचारी राजनीति में सक्रिय रहे. उनके जीवन से काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने स्व. हरिओम भनोट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं उनके पुत्र राजीव भनोट को भी हौंसला दिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार