शिमला: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस बजट में गरीब का विकास, युवाओं का विकास, महिलाओं का विकास और किसानो का विकास सुनिश्चित किया गया है और इन चार वर्गों की भागीदारी से भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा.
उन्होंने कहा है कि यह गरीब का बजट है जिसके अंतर्गत 2 करोड़ नये पक्के मकान बनाने का प्रावधान किया है. यह बजट किसानों को समृद्ध करने का बजट है जिसमें 11.08 करोड़ किसानो को किसान सम्मान निधि लगातार दी जाएगी व विगत साल में एम0एस0पी0 में 50 प्रतिशत की वृद्धि की है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 2.8 लाख करोड़ रुपये किसानो को डी0बी0टी0 के माध्यम से बांटा गया है.
बिन्दल ने कहा कि यह बजट महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेगा जिसमें 80 लाख स्वयं सहायता समूहो की बहनों को उनका कारोबार बढ़ाने के लिए सहयोग दिया जाएगा और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. गरीबों के स्वास्थ्य की देखरेख करने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाया जाएगा व आंगनबाड़ी वर्कर, आंगनबाड़ी सहायिका व आशा वर्कर जैसी अनेक श्रेणी के लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 40 करोड़ मुद्रा योजना लोन देने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 75 प्रतिशत बहनों को लाभ मिलेगा. स्वनिधि योजना के अंतर्गत 78 लाख स्ट्रीट वेन्डर यानि रेहड़ी फहड़ी वालो को लाभान्वित किया जाएगा और 28 लाख लोग इनमें से ऐसे हैं जिन्होनें 3 बार इस योजना का लाभ उठाया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के रोजगार सृजन और युवाओं के लिए रिसर्च वर्क हेतु एक लाख करोड़ रुपये का कोर्पस रखा गया है जो रोजगार सृजन के लिए बैकबोन का काम करेगा. 2024-25 के बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमैंट हेतु गत वर्ष से दोगुना प्रावधान किया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार