ऊना: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश सचिव व हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिओम भनोट का गुरुवार (1 फरवरी) को स्वर्गधाम ऊना में अंतिम संस्कार किया गया. हरिओम भनोट का बुधवार सांय अपने निवास स्थान में निधन हो गया था. वह 80 वर्ष के थे. पूर्व कर्मचारी नेता व भाजपा नेता हरिओम भनोट को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. उनके पुत्र समाजसेवी व पत्रकार राजीव भनोट ने उन्हें मुखाग्रि दी. अंतिम संस्कार में प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने विशेष रुप से पहुंचकर दिवंगत हरिओम भनोट को अपनी श्रद्धांजलि भेंट की.
वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व ऊना सदर विस क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की.
बता दें कि हरिओम भनोट हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के दो दशकों तक प्रदेश सचिव रहे. उन्होंने प्रदेश में कर्मचारियों के दो बड़े आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. वहीं वह सेवानिवृति के उपरांत भाजपा में शामिल हो गए. भारतीय जनता पार्टी में भी दो दशक तक वह प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी, प्रदेश मीडिया सलाहकार समिति सदस्य के रुप में कार्य करते रहे. वह भारतीय रेल यात्री समिति के भी सदस्य रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार