नाहन: सिरमौर जिले की सबसे उंची चोटी चुडधार में गुरूवार (1 फरवरी) सुबह से बर्फबारी हो रही है वहीं निचले क्षेत्र नौहराधार, चाबधार हरिपुरधार आदि में बर्फ़बारी बारिश का दौर जारी हैं . हर रोज आसमान पर टकटकी लगाए बैठे किसान व बागबान पिछले 6 महीने से इंतज़ार में थे कि कब बारिश व बर्फबारी हो आख़िरकार आज इंतजार की घड़िया खत्म होती दिख रही है.
लंबे समय से बारिश ना होने के चलते किसान और बागवान काफी परेशान थे अब बारिश और बर्फबारी होने से किसानों और बागवानों को उम्मीद जगी है है कि शायद अब जमकर बारिश व बर्फबारी हो जाएगीइधर निचले मैदानी क्षेत्रों नाहन ,पोंटा आदि में सुबह से बारिश का कर्म रुक रुक कर जरू है व् कई स्थानों पर ओला वृष्टि भी होने का समाचार है. पूरा सिरमौर इस समय शीत लहर की आगोश में है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार