सोलन: जिले के अंतर्गत नालागढ़ में एक शिक्षण संस्थान की दो छात्राओं को जात्ति सूचक बोलने व बेइज्जत करने पर पुलिस में मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत स्थित एक शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने संस्थान के प्रिंसीपल व शिक्षकों के विरूद्व पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवाई कि संस्थान के प्रिंसीपल व अन्य शिक्षकों ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके बेईज्जत किया है . इसके अलावा उनके साथ संस्थान में ही मारपीट की है .
पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने बताया कि पुलिस थाना नालागढ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार