शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्योगपति गुरमीत सिंह पुरेवाल के निधन पर शोख व्यक्त किया है. 96 वर्षीय पुरेवाल का बुधवार को निधन हो गया था.
मुख्यमंत्री ने गुरुवार (1 फरवरी) को कहा कि साठ के दशक में गुरमीत सिंह पुरेवाल ने पूरेवाल घड़ियों के साथ हिमाचल में उद्योग स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने प्रदेश के हजारों युवाओं को अपनी औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार